Breaking News
पेड़ पर फंदा लगा कर युवक ने की आत्महत्या
पंकज यदु कांकेर – नेशनल हाइवे 30 से लगे ग्राम झिपाटोला के करीब के खेत में महुवा के पेड़ पर गमछा की सहायता से फंदा लगाकर युवक लक्ष्मण नेताम उम्र 22 वर्ष ने आत्म्हत्या कर लिया ।
मिली जानकारी के अनुसार युवक लक्ष्मण नेताम 22 वर्ष पिता जीवन नेताम ग्राम भेजरीटोला के निवासी है । नेशनल हाइवे से लगे ग्राम झिपाटोला के खेत के महुवा पेड़ पर अज्ञात कारणों से स्वयं के गमछा से फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया। सुबह खेतो में काम करने आए किसानो ने फंदे पर लटके युवक को देख कर इस घटना की जानकारी पुलिस और परिजनो को दी ।जानकारी मिलने पर पुलिस विभाग मौके पर पहुंच कर युवक के शव को फंदे से उतार कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया। वही आत्महत्या का कारण अभी पता नही चल पाया है। घटना से गांव में शोक का माहोल है। पुलिस विभाग अभी जांच में जुटी है।