Chhattisgarh
कवर्धा पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़,,,20 मिनट तक दोनो ओर से चलती रही फायरिंग दो नक्सली घायल
- पंकज यदु – लंबे समय के बाद कवर्धा पुलिस और नक्सलियों का अमाना सामना हुआ। तकरीबन 20 मिनट तक दोनो ओर से अंधाधुन फायरिंग हुई । घटना चीफी थाना के मारा डबरा थाना का है। जहा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला की कुछ हथियार बंद लोग को मारा डबरा के जंगलों में जाते देखा। मुखबीर के सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम नक्सलियों का पता लगाने जंगल पहुंची जहां पर जंगल में पहले से घात लगाए नक्सलीयो ने पुलिस पर अचानक अंधाधुन फायरिंग करना शुरू कर दिए जिसके जवाबी पर पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी लगभग 20 मिनट तक फायरिंग होती रही। पुलिस ने माओवादियों को घेराव करने लगे। नक्सलियो का कमजोर पड़ने पर अपना सामान छोड़ जंगल के भीतर भाग खड़े हुए। फायरिंग में 2 नक्सलिय घायल हुए है। पुलिस ने नक्सलियों के समान को बरामद किए जिसमें कुछ पर्चे और राशन सहित दैनिक उपयोग के समान थे। घटना की पुष्टी कवर्धा के एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने की।