उमस भरी गर्मी में बार बार बिजली कटौती से परेशान 14 गांव के ग्रामीणों ने अनुभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
तीन दिनों में विद्युत सप्लाई में सुधार नहीं तो ग्रामिण करेंगे उग्र आंदोलन
पंकज यदु कांकेर – शहर सहित ग्रामीण इलाकों में उमस वाली गर्मी के साथ विद्युत व्यवस्था को लेकर आम जनता परेशान है। भीषण गर्मी के मौसम में बिजली की आंख मिचौली की समस्या से लोग परेशान व त्रस्त है। शहर सहित ग्रामीण इलाकों में प्रतिदिन कई बार लोगो को अघोषित कटौती का सामना करना पड़ता हैं। चारामा छेत्र के 13 से 14 ग्राम अंवरी,रतेडिही, गिधाली, चुचरुंगपुर, डेढकोहका, इरेचुवा, मूढ़खुशरा, कसावाही, भार्रीटोला, कुरुटोला, उंकारी,साल्हेटोला, चारभाटा के ग्रामीण बार बार बंद हो रही बिजली की समस्या को ले कर अनुभागीय अधिकारियों के दफ्तर में जा कर शिकयत कर रहे है। ग्रामीणों ने बिजली की समस्या को छेत्रीय विधायक सावित्री मंडावी को भी अवगत करवाया साथ ही विद्युत विभाग, थाना प्रभारी और कांकेर कलेक्टर ने नाम एस डी एम को भी ज्ञापन सौंप कर इस बिजली की समस्या को दूर करने केलिए प्रेरित किया। ग्रामीणों ने बताया की पिछले 15 दिनो में हार पांच दस मिनटों के बाद बिजली बार बार बंद हो रही है। इस समय बोर्ड और महाविद्यालयों के परीक्षा चल रही है बिजली के बार बार जाने से छात्र अपनी परीक्षा की तैयारी केसे कर सकेंगे जिनका सीधा असर छात्रो के परीक्षा परिणाम पर पड़ेगा। किसान जो रबी की फसल लगाएं है बिजली जाने की वजह से खेतो में पानी की कमी हो रही है जिससे धान की फसल मर रही है। घरों के प्रथमिक जरूरतों के लिए भी बिजली पर ही आश्रित रहते है। ग्रामिणों का कहना हैं अगर दिन दिवस के भीतर विद्युत सप्लाई में सुधार नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।इस दौरान भीमराव सिन्हा, राशुक ध्रुव सरपंच डेढ़कोहका, गजेंद्र सिन्हा, धन्नू साहू, गोविंद मोरे, नीलकंठ सिन्हा, गजेंद्र सिन्हा पैठु छाटा, बिरजू छाटा, व्यास यदु, प्रीतम सिन्हा, संत गावड़े, करम कोडोपी, अशोक गावड़े सहित 14 गांव के ग्रामीण उपस्थित रहे।