अंडर – 19 एवं अंडर 23 व सीनियर क्रिकेट चयन 31 अगस्त और 1 सितंबर को ।
पंकज यदु कांकेर – सत्र 2025-26 हेतु कांकेर जिले की अंडर – 19 चयन 31 अगस्त, दिन शनिवार को प्रातः 08 बजे एवं अंडर – 23, सीनियर पुरुष वर्ग पचयन 1 सितंबर, दिन रविवार की प्रातः 08 बजे नवागाँव भावगीर स्थित (NCG) एन.सी.जी क्रिकेट मैदान में आयोजित किया जा रहा है। सभी प्रतिभागियों को चयन पूर्व आनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। इस चयन में अंडर -19 कट ऑफ डेट – 01/09/2006 से 31/08/2009 रखा गया है । अंडर -23 वर्ग हेतु कट ऑफ डेट 01/09/2002 से 31/08/2006 है |
पंजीयन हेतु पंजीयन फार्म, पिछले 10 वर्षो की मार्कशीट, डिजिटल एवं मैनुअल जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, PVC आधार कार्ड, वर्तमान पासपोर्ट आकार की फोटो अनिवार्य रूप से साथ लावें। इच्छुक सभी प्रतियोगी अपनी खेल सामग्री व गियर के साथ सफेद क्रिकेट किट में अनिवार्य रूप से उपस्थित होवें।उक्त जानकारी जिला क्रिकेट संघ कांकेर के अध्यक्ष रूपेंद्र सिंह बैस ने दी | पंजीयन हेतु अधिक जानकारी के लिए जिला क्रिकेट संघ कांकेर के सिद्धार्थ श्रीवस्तव व ओमप्रकाश सिन्हा से सम्पर्क कर सकते हैं।