कांकेर जिले से अग्नीवीर में चयनित युवाओं का रायपुर के शहीद स्मारक भवन में हुआ सम्मान
पंकज यदु कांकेर – कांकेर जिले के अग्निवीर थल सेना में चयनित युवाओं का कांकेर कलेक्टर अभिजित सिंह ने मुलाकात कर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कांकेर जिले से 34 युवाओं का चयन अग्निवीर में हुआ है इन युवाओं के कड़ी मेहनत से कांकेर जिला गौरव वृद्धि हुआ है । जिसके लिए कांकेर जिले के कलेक्टर अभिजित सिंह के द्वारा चयानित सभी युवाओं को सम्मनित किया। अग्निवीर चयनित युवाओं को जिला कार्यलय परिसर से राजधानी रायपुर में आयोजित सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए रवाना किया गया था। आज सुबह 10 बजे से शहिद स्मारक भवन रायपुर में आयोजित सम्मान समारोह में प्रदेश के गौरव में अभिवृद्धि करने वाले अग्निवीर युवाओं कासम्मानित किया । छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से अग्निवीर में चयनित हुए युवाओं को आज राजधानी रायपुर में सम्मानित किया और उन्हे प्रसास्थि पत्र सील्ड वितरण किया गया।कांकेर जिले में अग्निवी भर्ती में 34 युवाओं ने सफलता हासिल की है।