एसटी, एससी समाज ने आरक्षण की मांग को लेकर चारामा में किया नेशनल हाईवे जाम, किया विरोध प्रदर्शन
पंकज यदु कांकेर – आरक्षण के मुद्दे को लेकर आज चारामा में एसटी, एससी समाज ने नेशनल हाईवे पर जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। ‘भारत बंद’ के आह्वान पर बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग सड़कों पर उतरे।
समाज के लोग सबसे पहले ग्राम जैसाकर्रा स्थित पेन ठाना में एकत्रित हुए, जहां उन्होंने देवी-देवताओं की सेवा और अर्जी की। इसके बाद एक रैली निकाली गई, जो ग्राम कर्रा के नेशनल हाईवे से होते हुए कोरर चौक पहुंची। वहां समाज प्रमुखों ने राम प्रसाद पोटई की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इसके पश्चात रैली बस स्टैंड की ओर बढ़ी, जहां बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर भी माल्यार्पण किया गया।
रैली आगे सदर बाजार से होते हुए पोटई चौक पहुंची, जहां समाज के लोगों ने नेशनल हाईवे को जाम कर अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। इस विरोध प्रदर्शन में क्षेत्रीय विधायक सावित्री मंडावी भी शामिल हुईं। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण पर दिए गए फैसले पर पुनर्विचार होना चाहिए और समाज की मांगों को पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समाज की मांगे पूरी नहीं हुईं, तो यह लड़ाई जारी रहेगी।
आदिवासी समाज लंबे समय से आरक्षण से जुड़े मुद्दों पर नाराज है और उनकी मांग है कि सरकार उनके अधिकारों और आरक्षण नीति पर ध्यान दे। आज के विरोध प्रदर्शन में समाज के लोगों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।