चारामा नगर के चांदनी चौक में धूमधाम से मनाया गया सावन झूला उत्सव
पंकज यदु कांकेर-नगर चारामा के चांदनी चौक में सावन माह के पावन अवसर पर सावन झूला उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। यह कार्यक्रम पूनम महासाड़ी सेल, प्रिया ब्यूटी पार्लर, स्टाइलिश लेडिस कलेक्शन और युवाशक्ति समाज सेवी संस्था चारामा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना और झूला आरती से की गई। इस धार्मिक अनुष्ठान के साथ ही कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। श्रद्धालुओं ने शिव-पार्वती की झूला आरती में भाग लेकर अपनी श्रद्धा व्यक्त की और सावन के इस पावन माह में झूला उत्सव का आनंद लिया।
कार्यक्रम में मनोरंजन के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिनमें मटका फोड़, जलेबी दौड़ और कुर्सी दौड़ प्रमुख रहे। इन खेलों में नगर के बच्चों, युवाओं और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिताओं में शामिल सभी प्रतिभागियों ने उमंग और उत्साह के साथ भाग लिया और दर्शकों ने इन खेलों का भरपूर आनंद उठाया।
प्रतियोगिताओं के समापन के बाद विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया। पुरस्कार पाकर प्रतिभागियों के चेहरे खिल उठे इस मौके पर उपस्थित माताओं, बहनों, बेटियों और भाइयों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया और सावन के इस उत्सव को यादगार बना दिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संतू देवांगन, उत्तम साहू, धर्मेन्द्र कुमार साहू, गोपाल देवांगन, गौतम, मानकी देवांगन, कुसुम मिश्रा, आभा साहू, गिरजा सिन्हा और रागिनी रजक मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सभी ने इस सांस्कृतिक और धार्मिक उत्सव को सफल बनाने में अपना योगदान दिया और कार्यक्रम के आयोजन के लिए आयोजकों की सराहना की।
सावन झूला उत्सव में उमड़ी भीड़ और लोगों के उत्साह ने यह साबित कर दिया कि चारामा में इस तरह के पारंपरिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विशेष महत्ता है। लोगों ने इस अवसर पर आपसी मेलजोल और सौहार्द्र को बढ़ावा देते हुए सावन माह की खुशियों का भरपूर आनंद लिया।