राजस्व पटवारी संघ का अपने 32 सूत्रीय मांगो और अपनी समस्याओं का निराकारण नहीं होने पर आज से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर
पंकज यदु कांकेर – राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ तहसील इकाई चारामा द्वारा अपनी 32 सूत्रीय मांगो और भुइयां सॉफ्टवेयर में हो रही समस्याओं के कारण आज से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं।
राजस्व पटवारी संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर आज से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं। हड़ताल से पूर्व पटवारी संघ द्वारा चारामा तहसीलदार को हड़ताल के संबंध में ज्ञापन सौपा गया। आज चारामा नगर के कोरार चौक में कुल 31 हल्का के पटवारी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल कर रहे हैं। पटवारी संघ का कहना हैं कि उनके द्वारा पहले भी अपनी मांगों को रखा गया था। वो भी अभी तक पूरा नहीं हो पाया हैं ।
राजस्व पटवारी संघ की मांगे :- राजस्व पटवारी संघ के कुल 32 मांगे हैं जिनमे कुछ प्रमुख मांगे है
1. ऑनलाइन कार्य हेतु किसी प्रकार की सुविधा नहीं तथा पटवारियों को आवश्यक संसाधन और नेट भत्ता उपलब्ध करवाया जाए ।
2. ऑनलाइन नक्शा बटाकन में हो रही समस्याओं का जल्द निराकरण ।
3. जिले स्तर पर सहायक प्रोग्रामो की पदस्थापना की जाए।
4. त्रुटिपूर्व खसरे जो की बैंक में बंधक हैं उनमें जल्द कार्य।
5. भुईया पोर्टल में होने वाली समस्याओं का समाधान हो।
6. दुसरे राज्य से आए लोगो का युक्तियुग सुधार।
7. पटवारियों पर हो रहे कार्यवाही पर रोक।
8. कृषकों द्वारा बैंक से लिया गया राशि को भुईयां से सही समय पर हटाने।
9. डिजिटल सिग्नेचर के संदर्भ में।
10. शासन द्वारा सभी खाता धारकों के ऑनलाइन रिकार्ड।
11. ऑनलाइन रजिस्ट्री के बाद नामांतरण में आने वाली समस्या पर निदान।