थाना प्रभारी ने दिए निर्देश: गणेश उत्सव शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाए, असामाजिक तत्वों पर रहेगी कड़ी नजर
पंकज यदु कांकेर – आगामी गणेश उत्सव और गणेश प्रतिमा विसर्जन को लेकर थाना चारामा में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में थाना प्रभारी दिलेश्वर सिंह चंद्रवंशी, नगर के प्रमुख व्यापारी, पार्षद, एसडीएम प्रदीप कुमार वैद्य, तहसीलदार सतेंद्र शुक्ला, नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारेलाल देवांगन, पत्रकार, सभी समुदाय के नागरिक पदाधिकारी सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए।
बैठक में गणेश उत्सव के आयोजन और विसर्जन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। सभी ने अपने-अपने सुझाव साझा किए, जिनमें मुख्य रूप से विसर्जन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण और आपात स्थितियों से निपटने के उपायों पर जोर दिया गया।
थाना प्रभारी ने निर्देश दिए कि गणेश विसर्जन के दौरान विशेष सतर्कता बरती जाएगी। कई बार भगदड़ की स्थिति उत्पन्न होने पर असामाजिक तत्व इसका फायदा उठाकर अपराध करते हैं, जिसे रोकने के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी। जिन क्षेत्रों में भीड़ अधिक होती है, वहां विशेष रूप से पुलिस बल और एक-एक तैराक की मौजूदगी सुनिश्चित की जाएगी, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।
विसर्जन के लिए समय निर्धारण भी किया गया है, जिसमें छोटे मूर्तियों का विसर्जन एक दिन पहले और बड़े मूर्तियों का विसर्जन अगले दिन शाम 6 बजे तक संपन्न करने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए और विसर्जन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने पर सहमति जताई।