अन्य पिछड़ा वर्ग समाज ने आरक्षण कटौती पर जताया विरोध, सौंपा ज्ञापन
पंकज यदु, कांकेर – अन्य पिछड़ा वर्ग समाज ने आरक्षण में कटौती और ओबीसी कल्याण आयोग में बस्तर संभाग से किसी भी सदस्य की नियुक्ति न होने पर विरोध प्रकट किया। समाज ने अनुभागीय अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में समाज ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कहा कि बस्तर संभाग में ओबीसी कल्याण आयोग में कोई सदस्य नहीं लिया गया, जिससे संभाग के ओबीसी समाज की वास्तविक स्थिति को उजागर करना कठिन हो जाएगा। समाज के लोगों ने इसे अपने लिए अपमानजनक बताया और मांग की कि बस्तर संभाग से ओबीसी कल्याण आयोग में सदस्य की नियुक्ति की जाए।
समाज का कहना है कि बस्तर जैसे वनांचल क्षेत्र में रहने वाले ओबीसी समाज की सही जनगणना और उनके हक की पहचान के लिए जरूरी है कि ओबीसी कल्याण आयोग में बस्तर संभाग से प्रतिनिधित्व मिले। साथ ही, उन्होंने आरक्षण में सुधार के लिए जिलेवार सही जनगणना की मांग की, जिससे ओबीसी समाज को न्याय मिल सके।
इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोग, जिनमें बृजलाल साहू, शिवलाल विश्वकर्मा, राजकुमार सोनी, रुपेश सिन्हा, बिसंंबर साहू, हेमराज साहू, बिहारी, लक्ष्मीकांत सिन्हा, वासुदेव सिन्हा, और मनोज सिन्हा शामिल थे, मौजूद रहे।