बमलेश्वरी माता तक पैदल यात्रा का आयोजन, गांवों की खुशहाली के लिए करते है माता से प्रार्थना
पंकज यदु कांकेर – प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम गिरोला, ग्राम चारभाठा, ग्राम कोरतरा और ग्राम ताराकुर्रा के श्रद्धालु माता बमलेश्वरी समिति के तत्वावधान में बमलेश्वरी माता के दर्शन हेतु पैदल यात्रा पर निकले। सभी ग्रामों के श्रद्धालु चारभाठा स्थित दंतेश्वरी माता मंदिर के पास रात्रि 11 बजे एकत्रित हुए और वहां से पैदल यात्रा की शुरुआत की।
श्रद्धालुओं ने बताया कि वे हर वर्ष बमलेश्वरी माता का दर्शन करने पैदल यात्रा करते हैं, ताकि वे अपने गांव और परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना कर सकें। इस यात्रा में सभी उम्र के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और पूरे उत्साह के साथ माता के दर्शन करने के लिए पैदल चलकर पहुंचते हैं।
यात्रा के शुभारंभ से पूर्व पार्षद सुभाष सोनकर, विधानसभा महासचिव यूथ कांग्रेस अर्जुन देवांगन, अनुराग सोनवानी और ओमकार ने यात्रियों से मुलाकात की और यात्रा की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को मंगलमय यात्रा की शुभकामनाओं के साथ विदा किया।