स्वर्गीय सरला पंजवानी की स्मृति मे श्रृंगार सदन पंजवानी परिवार द्वारा एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
पंकज यदु कांकेर – स्वर्गीय सरला पंजवानी की स्मृति में श्रृंगार सदन चारामा के तत्वाधान में एवं धमतरी क्रिस्चन अस्पताल के सहयोग से एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन संपन्न हुआ जो की 10 बजे से पंजीयन प्रारंभ होकर दोपहर 3 बजे तक स्वास्थ्य परीक्षण चला जिसमे क्षेत्र वा नगरवासियों ने इस इस शिविर का भरपूर स्वास्थ्य लाभ उठाया जिसमे लगभग 300 लोगो का स्वास्थ्य जांच परामर्श हुआ व निशुल्क रूप से दवाई का वितरण किया गया इसी दौरान क्षेत्र की विधायक सावित्री मनोज मंडावी व नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारे देवांगन भाजपा मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू का आगमन हुआ विधायक द्वारा इस कार्यक्रम की सराहना की गई और आयोजन कर्ता को धन्यवाद ज्ञापित किया वही इस शिविर में प्रमुख रूप से डॉक्टर संदीप पटोंदा शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर स्मिता कुमार शल्य क्रिया विशेषज्ञ डॉक्टर ऐरन दास मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ आशुतोष मसीह हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ प्राची गायकवाड़ दंत रोग डॉ खान सर डॉ राजेश मसीह साथ में सहयोगी के रूप में नर्सिंग स्टाफ से निलेश रजक,सारांश नाथ अंबिका एस केल वारी फर्नाडीस,प्रणय नेताम आचल गोडे,कुमारी धारिनी ,कुमारी सेफाली योगिता एवं जया का सहयोग रहा वही इस शिविर को सफल बनाने में नारायण पंजवानी अजय विजय आयुष पंजवानी,शिव जोतवानी,युवाशक्ति समाज सेवी संस्था से विजय राय,तरुण, देवदास,उत्तम साहू,बोधन साहू,लिकेश धृतलहरे,कुलेश्वर साहू,राजू सोनी, पुरषोत्तम मेश्राम,राम देवांगन,अमित सक्सेना,धन लाल साहू,नंद किशोर गौतम, मोहित नायक,जितेंद्र सोनकर, डिगेंद्र साहू सहित संस्था से जुड़े लोग का सहयोग रहा अंत में नारायण दास पंजवानी द्वारा सभी चिकित्सको का सम्मान करते हुए प्रतीक चिन्ह भेंट कर सभी का आभार व्यक्त किया।