एनएसयूआई ने प्रवेश तिथि बढ़ाने कुल सचिव बस्तर विश्वविद्यालय के नाम प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
पंकज यदु कांकेर – छत्तीसगढ़ के विभिन्न विश्वविद्यालयों में नवीन भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इसी तरह शासकीय शहीद गेंदसिंह महाविद्यालय चारामा में भी नवीन भर्ती प्रक्रिया चालू है पर नवीन भर्ती प्रक्रिया का डेट खत्म हो जाने से अभी भी कई छात्र – छात्राएं प्रवेश से वंचित है। जिसके लिए एनएसयूआई ब्लॉक चारामा के कार्यकर्ताओं ने प्रवेश तिथि बढ़ाने कुल सचिव , शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर , जगदलपुर के नाम महाविद्यालय चारामा के प्राचार्य डॉ.के.के. मरकाम को ज्ञापन सौंपा है। एनएसयूआई के चारामा ब्लॉक अध्यक्ष लिकेश धृतलहरे ने बताया कि शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर , जगदलपुर के कुल सचिव के नाम महाविद्यालय चारामा के प्राचार्य डॉ.के.के.मरकाम को ज्ञापन सौंपकर प्रवेश तिथि बढ़ाने की बात कही गई है जिसका केवल और केवल एक ही लक्ष्य है कि अभी तक जो भी छात्र – छात्राएं महाविद्यालय में प्रवेश नहीं ले पाएं है वे भी प्रवेश पा सकें और अपने शिक्षा जगत में निरंतर प्रगति कर सकें। ज्ञापन सौंपने के दौरान महेंद्र नायक एनएसयूआई प्रदेश महासचिव छत्तीसगढ़ , लिकेश धृतलहरे एनएसयूआई ब्लाॅक अध्यक्ष चारामा , राधा आदि ब्लॉक चारामा के एनएसयूआई के कार्यकर्ता एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।