राष्ट्रीय सेवा योजना ने “स्वच्छता ही सेवा-2024” के तहत कांकेर में चलाया जिला-स्तरीय स्वच्छता एंव जागरूकता अभियान,
पंकज यदु कांकेर – भारत सरकार के अति महत्वकांक्षी “स्वच्छता ही सेवा-2024“ कार्यक्रम के अंर्तगत “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता“ थीम पर राष्ट्रीय सेवा योजना, जिला-कांकेर की कुल 09 इकाईयों के 253 स्वयंसेवकों ने कलेक्टर-कांकेर निलेश कुमार क्षीरसागर, सुमित अग्रवाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कांकेर तथा डॉ. डी. एल. पटेल, रासेयो, कार्यक्रम समन्वयक, शहीद महेंन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर, जगदलपुर के मार्गदर्शन एंव डॉ. अभिषेक कुमार मिश्र, जिला संगठक-कांकेर के नेतृत्व में जन जागरूकता और सहभागिता के लिए जिला-स्तरीय स्वच्छता एंव जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान के तहत रासेयो के स्वयंसेवकों ने कलेक्टरेट परिसर, जिला एंव सत्र न्यायालय परिसर, जिला पंचायत परिसर, और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर की सफाई कार्य किया। सफाई के उपरांत एकत्रित कचरे से बायोडिग्रेडेवल और नॉन-डिग्रेडेवल कचरा को सभी के सहयोग से अलग-अलग किया गया। इस स्वच्छता अभियान में जिला पंचायत के सहयोग से प्राप्त गाड़ी एंव जेसीबी के मदद से कचरे को उठाने का कार्य भी किया गया। जिले के विभिन्न रासेयो इकाईयों के कार्यक्रम अधिकारीयों के अगुआई में स्वयंसेवकों ने नगर में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली। साथ ही, स्वयंसेवकों द्वारा नगर के बस स्टैण्ड में नुक्कड़-नाटक का प्रदर्शन तथा नारेबाजी की गई। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा कि गई गतिविधियों का मुल ध्येय पर्यावरण तथा देश के प्रति जन चेतना को जागृत करने का था। नुक्कड़-नाटक के माध्यम से स्वयंसेवकों कांकेरवासीयों से सिंगल-यूज्ड प्लॉटिक का उपयोग कम करने, वृक्षारोपण करने, कचरा एकत्रिण हेतु डस्टबिन का प्रयोग करने, और अपने आस-पास के सार्वजनिक स्थलों में सफाई रखने का आव्हन किया।
गौरतलब हो कि “स्वच्छता ही सेवा-2024“ कार्यक्रम के अंर्तगत “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता“ थीम पर सम्पूर्ण भारत में 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसका मूल उद्देश्य स्वच्छता, सफाई एंव पर्यावरण को लेकर न केवल जनचेतना को बढ़ाना है वरन स्वच्छता के प्रति लोगों को उनके दायित्वों का बोध करना और नैतिक मूल्यों का विकास करना हैं। इस जिला-स्तरीय स्वच्छता एंव जागरूकता अभियान में शासकीय भानुप्रतापदेव स्नाकोत्तर महाविद्यालय कांकेर, शासकीय कन्या महाविद्यालय कांकेर, शासकीय नरहरदेव हायर सेकेण्डरी विद्यालय कांकेर, शासकीय हायर सेकेण्डरी विद्यालय गोविंदपुर, शासकीय हायर सेकेण्डरी विद्यालय इच्छापुर, शासकीय हायर सेकेण्डरी विद्यालय सिदेसर, शासकीय हायर सेकेण्डरी विद्यालय कोकपुर, पैराडाइस हायर सेकेण्डरी विद्यालय कांकेर, सेंट माइकल हायर सेकेण्डरी विद्यालय कांकेर के स्वयंसेवकों की सहभागिता रहीं। कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति अल्का केरकेट्टा, आबिद ख़ान, सतिश प्रसाद, गोपाल साहू, पवित्र, यशवंत समेत जिला कलेक्टरेट, जिला न्यायालय और जिला पंचायत के अधिकारी एंव कर्मचारी उपस्थित थें।