शासकीय शहीद गेंदसिंह महाविद्यालय चारामा में छात्र/छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया
पंकज यदु कांकेर – शासकीय शहीद गेंदसिंह महाविद्यालय, चारामा के स्टाॅफ एवं छात्र/छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया।इसका आयोजन महाविद्यालय के वनस्पति शास्त्र विभाग द्वारा हुआ, जिसमें विज्ञान दिवस की स्थापना के साथ-साथ , वैज्ञानिक शोध,जिज्ञासा और नवाचार, नैसर्गिक कृषि में नैनोटेक्नोलाॅजी, पार्किंसन रोग, और बीज परिपक्वता ओर दीर्घकालिकता की रहस्यमय विषयों पर सेमीनार के द्वारा जानकारी दी गई।
मुख्य वक्ता डाॅ. विष्णु मिश्रा, यूनिवर्सिटी आॅफ डेलेवेयर के पोस्टडाॅक्टरल फेलो, संयुक्त राज्य अमेरिका, के द्वारा नैनोटेक्नोलाॅजी में सतत् कृषि के विषय पर वेबिनार दिया। नैनोटेक्नोलाॅजी विभिन्न उद्योगों में क्रांति लाने की संभावना रखती है, तथा कृषि प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिये उम्मीदवार पूर्णता का वादा करती है। आशा है कि डाॅ. मिश्रा का दृष्टिकोण कृषि प्रथाओं में प्रेरणादायक एवं परिवर्तनात्मक रहेगा।
इसके पश्चात शहीद गेंदसिंह महाविद्यालय चारामा के जन्तुविज्ञान के सहायक प्राध्यापक डाॅ. अभिषेक कुमार मिश्र ने पार्किंसन रोग की जटिलताओं में सेमीनार प्रस्तुत किया। डाॅ. मिश्र ने रोग के अन्वेषण में हुये नवीनतम विकासों का साझा करके रोग की प्रक्रियाओं पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर डाॅ. विशाल वाष्र्णेय ,सहायक प्राध्यापक वनस्पति विज्ञान द्वार बीज परिपक्वता और दीर्घकालिक्ता पर एक सेमीनार प्रस्तुत किया जिसमें उन्होनें बीज परिपक्वता और दीर्घकालिक्ता को प्रभावित करने वाले कारकों को उजागर किया। यह ज्ञान उत्पादकता को अनुकूलित करने और पर्यावरणीय चुनौतियों के सामने खड़ी होने वाली भोजन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये महत्वपूर्ण है।
ये वेबिनार छात्रों अनुसंधानकर्ताओं, और उत्साहियों के लिये उत्कृष्ट अवसर था ताकि वे अपने क्षेत्रों के विशेषज्ञों से कटिबद्व वैज्ञनिक अनुसंधान से जुड़ सके और मूल्यवान अनुभव प्राप्त कर सकें। विज्ञान दिवस वैज्ञनिक प्रयासों में किये गये उल्लेखनीय प्रगति की एक अनुस्मारक के रूप मे कार्य करता है और समाज के सुधार के लिये ज्ञान की पुनःआरम्भ को प्रोत्साहित करता है। इस कार्यक्रम में उपस्थिति महाविद्यालय के अन्य सहायक प्राध्यापक डाॅ. आयशा कुरैशी, श्रीमती दीपिका सोम, श्री रवीन्द्र सिंह चन्द्रवंशी, श्री कुलेश्वर प्रसाद, श्री हेमप्रसाद पटेल,श्रीमती प्रियंका दौलतानी ,श्रीमती तृप्ति योगी ने भी छात्र/छात्राओं के सम्मुख अपने विचार व्यक्त किये।