नेशनल हाइवे बनी नदी,पहली बारिश में हाइवे हुआ पानी से लाबालब, क्षेत्रीय विधायक ने लिया जायजा निराकरण के लिए दिए निर्देश
पंकज यदु कांकेर – मानसून की पहली बारिश में नेशनल हाईवे 30 में भरा पानी आस पास के दुकानों के अंदर भी घुसा। चारामा ब्लाक में रात्रि में हुई बारिश पर नेशनल हाईवे में पूरी तरह से पानी जमा हो गया। जिससे कि दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ था।
बारिश के पानी की निकासी के लिए सड़क के दोनों छोरों पर नाली बनी हुई है।परंतु गर्मी के मौसम में नालियों की सफाई नहीं हुई जिसके कारण पानी सड़क पर ही जमा हो गया। वही आस पास के दुकानों में पानी घुस गया। जहा पर पानी इकट्ठा हुआ वहा पर बैंक हैं लोगो का आना जाना लगा रहता हैं। क्षेत्रीय विधायक सावित्री मंडावी को इसकी जानकारी मिलने पर उस स्थान का जायजा लिया और इस समस्या के निराकरण के लिए नगर पंचायत सीएमओ, राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों,थाना प्रभारी वा राजस्व अमला को निर्देश दिए।
नालियों की सफाई के लिए पहले भी अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया था
आस पास के लोगो ने बताया की इस समस्या को ले कर पहले भी अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से सुचित किया गया था। परंतु फिर भी इस समस्या का निराकरण नहीं हुआ। अभी तो बारिश की पहली झलक में ही हाइवे पानी से जाम हो गया आगे तो पूरा महीना बाकी हैं। ऐसे स्थति में दुर्घटना का खतरा भी बना रहता हैं। इस समस्या पर लोगों का काफी आक्रोश रहा। हाइवे से लगे दुकानों में पानी घुस गया था जिसकी वजह से आर्थिक क्षती का नुकसान उठाना पड़ा।
विधायक के निर्देश पर सफाई का कार्य शुरू हुआ
क्षेत्रीय विधायक द्वारा इस समस्या का निराकरण के लिए निर्देश देने के बाद नालियों की सफाई का कार्य शुरु हुआ।