झरिया साहू समाज भवन का लोकार्पण, विधायक सावित्री मंडावी हुई शामिल
पंकज यदु कांकेर – ग्राम कंडेल स्थित झरिया साहू समाज भवन का विधिवत उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक सावित्री मंडावी के कर कमलों द्वारा किया गया। इस विशेष अवसर पर उन्होंने भवन का लोकार्पण करते हुए समाज की एकता और अखंडता पर जोर दिया और इसे सामाजिक प्रगति का एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माता कर्मा के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसके पश्चात मुख्य अतिथि ने सभा को संबोधित किया। विधायक सावित्री मंडावी ने समाज भवन की आवश्यकता और इसकी उपयोगिता पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि इस भवन का उपयोग समाज के विभिन्न आयोजनों और सामाजिक एकत्रीकरण के लिए किया जाएगा, जिससे समाज को एक साथ आने और प्रगति करने का अवसर मिलेगा।इस अवसर पर ग्राम सरपंच मनाय गावड़े ,नरेन्द्र यादव पूर्व गौ सेवा आयोग सदस्य,हिरवेंद्र साहू ,अमिता बंजारे जनपद सदस्य,महेन्द्र नायक, लक्ष्मीकांत गावड़े,महेश साहू उपसरपंच, रूपेश सिन्हा,मनोहर साहू,कमलेश्वरी साहू ,शिवराम साहू,नाथू राम साहू, नरेश साहू बड़ी संख्या में समाज के सदस्य और ग्रामीण उपस्थित रहे।