प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा कमाल फॉर लेडिस कार्यक्रम आयोजित, ग्रामीण महिलाओ को शिक्षा के प्रती कर रहे है जागरूक
पंकज यदु कांकेर – प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा कांकेर जिले के ग्राम पोटगांव में कमाल फॉर लेडिस कार्यक्रम किया जा रहा हैं। कार्यक्रम का प्रारंभ सुबह 11 : 00 बजे और समापन दोपर 12:30 होता हैं। इस कार्यक्रम में महिलाओ को शिक्षा के प्रती मार्गदर्शन दे कर बुनियादी शिक्षा को सुदृण किया जाता हैं। महिलाओ को मोबाईल से संंबंधित दैनिक जीवन में आने वाले आवश्यक कार्यों को सिखाया जाते हैं। कमाल फॉर लेडिस खास कर उन माताओं के लिए है जिनके बच्चे अभी प्राथमिक विद्यालय में अध्ययन कर रहे हैं।
महिलाओ को शिक्षित किया जाता है ताकि वे अपने बच्चों को स्वम शिक्षा के प्रथमिक स्तर तक पढ़ा सके इस दौरान महिलाओ को गणित से संबंधित पढ़ाई जैसे जोड़ना, घटाना, गुना, भाग और धारा प्रवाह हिंदी पढ़ना सिखाया जाता है।
माताओं को अपने बच्चों की पढाई में मदद करने के लिए प्रेरित किया जाता है। इसके अतिरिक यह फाउंडेशन महिलाओ को बैंकिंग से संबंधित जानकारियां दी जाती है ऐसे माताएं जो अपना पढाई छोड़ चुके हैं उन्हें इस फाउंडेशन के तहत संचालित गर्ल्स एवं वूमेन प्रोग्राम का निशुल्क कोर्स कराया जाता हैं।प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन कांकेर ब्लाक चारामा, नरहरपुर, भानुप्रतापुर के 430 गांवो मे संचालित हैं।