जय मां अंबे गरबा समिति द्वारा गरबा आयोजन के लिए अनुमति लिया,, सभी नियमों के पालन में होगा गरबा
पंकज यदु कांकेर – माँ अम्बे गरबा समिति द्वारा गायत्री मंदिर प्रांगण में हर 15 वर्ष आयोजित होने वाला महाआयोजन इस वर्ष 2024 में भी भव्य रूप से मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम दिनांक 3 अक्टूबर 2024 से प्रारंभ होकर 11 अक्टूबर 2024 तक कुल 9 दिनों तक चलेगा। यह आयोजन नवरात्र के शुभ अवसर पर किया जा रहा है।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रतिदिन प्रातः 4 बजे से होगी और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान एवं पूजाएँ शाम 11 बजे तक जारी रहेंगी। माँ अम्बे की आराधना के इस आयोजन में विशेष धार्मिक रस्मों का पालन किया जाएगा, जिसमें माननीय न्यायालय के आदेशानुसार सभी आवश्यक नियमों का पालन किया जाएगा।
समिति अध्यक्ष ने बताया कि यह आयोजन पिछले 15 वर्षों से सफलतापूर्वक हो रहा है और इस वर्ष भी श्रद्धालुओं को माँ अम्बे की विशेष कृपा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। स्थानीय प्रशासन से भी सभी आवश्यक सहयोग की अपील की गई है ताकि कार्यक्रम निर्विघ्न रूप से संपन्न हो सके।
समिति ने तहसीलदार और नगरपालिका अधिकारियों को सूचित कर कार्यक्रम की अनुमति और आवश्यक सहयोग के लिए आवेदन भी प्रस्तुत किया है।