गेट टू गेदर कार्यक्रम में बस्तर संभाग के सभी नवोदयन हुए सम्मलित, ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चो को शिक्षित करने का प्रण लिया
पंकज यदु कांकेर – जवाहर नवोदय के भूत पुर्व छात्र छात्रो का गेट टू गेदर कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में बस्तर सम्भाग के सभी नवोदयन सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के संचालक प्रभाकर और उनकी धर्मपत्नी ने बहुत ही आत्मीय भावों के साथ हर एक नवोदयन का स्वागत किया।
इस दौरान सभी ने अपने अपने छात्र जीवन की खट्टी मीठी यादों को साझा किया और वर्तमान में कर रहे समाज के लिए सेवा भाव को बताया। साथ ही सिविल सर्विसेज की तैयारियों पर चर्चा किया गया। समाजिक राजनैतिक विषयो पर सभी ने अपना अपना राय बताया।
जेएनवी करप से आए यतेंद्र सिंह कुशवाहा ने गुरु- शिष्य परम्परा पर अपने विचारों को सबके सामने रखा और अपने नवोदय के विद्यार्थी व शिक्षकीय जीवन के जुड़ाव को सबके समक्ष प्रस्तुत किया। BDJAA काँकेर के जिलाध्यक्ष शेषमणि द्विवेदी ने BDJA द्वारा किए जा रहे समस्त कार्यों के साथ भविष्य के कार्यों की योजनाओं को विस्तार से बताया। “शिक्षार्थी आईए सेवार्थी जाइए” के भाव को किस प्रकार समाज में आगे बढ़ाना है। यह संस्था किस प्रकार ग्रामीण परिवेश के बच्चों को आगे बढ़ा रही है और इस दिशा में हम नवोदयन किस प्रकार समाज में योगदान दे सकते हैं। इसके साथ ही इस बात का भी प्रण लिया की कैसे अधिक से अधिक नवोदयन को इसमें जोड़ा जाए सभी विषयो पर चर्चा किया गया इस दौरान भूतपूर्व छात्र दिलराज प्रभाकर, शेषमणि द्विवेदी, नितिन महावीर, विजेंद्र कुमार, यतेन्द्र कुशवाहा,अनूप निषाद, अखिलेश, मिनेश मरकाम,रोशनी नेताम,चांदनी मांडवी, प्रतिभा जैन, टिकेश्वर ,हालदार, सोमेश सोनी, नन्हे सिन्हा, प्रशांत दीवान,निधि पोटाई इत्यादि उपस्थित थे.