माध्यमिक शाला चिनौरी में बाल केबिनेट का गठन
पंकज यदु कांकेर – शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चिनौरी में वर्ष 2024-25 के लिए बाल केबिनेट का गठन किया गया। जिसमे सर्वसम्मति से शाला नायक आकांक्षा कोर्राम, उपशाला नायक हिमेश निषाद, प्रधानमंत्री आकांक्षा कोर्राम, शिक्षामंत्री नम्रता कोडोपी,विध्या जुर्री, वित्तमंत्री दिव्यांशु मरकाम, जागृति मंडावी, खेलमंत्री छलेंद्र कुमार,योगेंद्र कुमार , सांस्कृतिक मंत्री याचना निर्मलकर, मीनाक्षी सलाम, कानून व रक्षामंत्री वासु कुमार, कृषि व उद्योग मंत्री तनीश कुमार, पर्यावरण मंत्री दुर्गेशवरी कोला, स्वास्थ व स्वच्छता मंत्री ओमनी निषाद, कक्षानायक छटवी से खोमेश्वर कोडोपी,सातवी से मीनाक्षी सलाम, आठवीं से मंजू कुंजाम उप कक्षानायक कक्षा छठवी से जीविका मंडावी, सातवीं से हिमेश कुमार आठवीं से मिसल कुमार को बनाया गया तथा संस्था प्रमुख जौहर सिंह ठाकुर ने शपथ दिलाते हुए सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए पद के दायित्व के बारे में विस्तार से बताया एवं सभी बच्चों को अपने कर्तव्यों को अच्छा से निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया, इस अवसर पर शिक्षक सुरेश कुमार प्रधान,कुसुमलता निषाद, बोधन साहू ओमप्रकाश रात्रे , यामिनी साहू उपस्थित थे l