लखनपुरी में पांच दिवसीय स्पोकन इंग्लिश प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न
पंकज यदु कांकेर – लखनपुरी जोन में 18 सितंबर से 22 सितंबर तक आयोजित पांच दिवसीय स्पोकन इंग्लिश प्रशिक्षण का सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस प्रशिक्षण में चारामा ब्लॉक के नौ संकुल केंद्रों – लखनपुरी, कोटेला, अरौद, तारसगांव, चंदेली, चिनौरी, तेलगरा, शाहवाड़ा, और गोलकुम्हड़ा – के अंतर्गत आने वाली प्राथमिक शालाओं के 52 सहायक शिक्षकों ने भाग लिया।
प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को बच्चों के साथ अंग्रेजी संवाद कौशल को बेहतर बनाना और अंग्रेजी की आधारभूत जानकारी को प्रभावी रूप से सिखाने के तरीकों से अवगत कराना था। मास्टर ट्रेनर सौरव राठौर,अंजुमन कुरैशी और ओमप्रकाश रात्रे ने इस अवसर पर शिक्षकों को उपयोगी सुझाव और मार्गदर्शन दिया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में संकुल समन्वयकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इनमें लच्छू राम जैन, देवेन्द्र कश्यप, डॉ. संतोष कुमार यादव, रवि श्रीवास्तव, दिनेश साहू, हितेश शोरी, शसुरेश कुमार खोपरागढ़े, और मिथलेश कुमार मेश्राम प्रमुख रूप से शामिल रहे।
यह प्रशिक्षण शिक्षकों को नई शिक्षण विधियों से सशक्त करने और विद्यार्थियों की अंग्रेजी भाषा क्षमता को सुधारने के लिए किया गया।