जिला अधिवक्ता संघ ने चारामा में विधायक सावित्री मंडावी से की मुलाकात,अधिवक्ता भवन निर्माण के लिए विधायक निधि से राशि आबंटित करने की रखी मांग
पंकज यदु कांकेर – जिला अधिवक्ता संघ कांकेर के अध्यक्ष नरेंद्र दवे एवं चारामा के अधिवक्ताओं ने भानुप्रतापपुर की क्षेत्रीय विधायक सावित्री मंडावी से उनके चारामा स्थित सरकारी निवास पर मुलाकात कर चारामा तहसील एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के न्यायालय परिसर में अधिवक्ता कक्ष भवन के लिए उनके निधि से राशि आबंटित करने की मांग की है । यहां उल्लेखनीय है कि भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चारामा विकासखंड में तहसील एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व न्यायालय संचालित है । जिसका भवन छोटा एवं पर्याप्त नहीं होने के कारण विधि व्यवसायरत अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों के लिए बैठक व्यवस्था नहीं होने के कारण कार्य करने में काफी असुविधा हो रही है । चारामा के इन दोनों ही कार्यालय एवं न्यायालय में विधि व्यवसाय हेतु कांकेर,भानुप्रतापपुर,धमतरी,बालोद सहित अन्य स्थानों से अधिवक्ता गणों का आना होता है । यहां पर बैठक व्यवस्था पर्याप्त नहीं होने के कारण अधिवक्ताओं और पक्षकारों एवं दस्तावेज लेखकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । इसलिए तहसील परिसर से पृथक एक अधिवक्ता कक्ष के निर्माण की अत्यंत आवश्यकता है । वर्तमान में बच्चो के खेल मैदान निर्माण के लिए तहसील परिसर में भूमि भी आबंटित कर दी गई है । इसी आबंटित भूमि में अधिवक्ता कक्ष के लिए विधायक निधि से 15 लाख रुपए आबंटन करने की मांग जिला अधिवक्ता संघ उत्तर बस्तर कांकेर के अध्यक्ष नरेंद्र दवे एवं चारामा के अधिवक्ता गणों ने की है । क्षेत्रीय विधायक सावित्री मंडावी से मुलाकात कर अधिवक्ता गण नवीश चतुर्वेदी,अशोक मिश्रा,मनोज मरकाम,रेवती रमण तिवारी,हीराचंद निषाद,अनुपम शर्मा,तेज कुमार जैन,मुकेश यादव,गिरवर मंडावी,चंद्रशेखर सिंन्हा,प्रेमलाल साहू एवं अधिवक्ता गायत्री साहू उपस्थित रहे । अधिवक्ताओं की मांग पर विधायक श्रीमती सावित्री मंडावी ने आश्वासन दिया है कि वह विधायक निधि से अधिवक्ताओं की माँग को पूरा करेंगी ।