ग्राम कंडेल में ग्राम सभा संपन्न: अलग पंचायत बनाने की मांग पर मिली सर्वसम्मति
पंकज यदु कांकेर – ग्राम कंडेल में गांधी जयंती के अवसर पर ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित रहे। सभा का संचालन ग्राम के सरपंच द्वारा किया गया, जहां ग्राम के विभिन्न प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई और उनके समाधान के लिए योजनाएं तैयार की गईं।
ग्राम कंडेल, जो कि वर्तमान में पंचायत आवरी के अंतर्गत आता है, के सभी नागरिकों ने सर्वसम्मति से गांव को अलग पंचायत बनाने की मांग की। ग्रामवासियों ने इस पर सहमति जताते हुए इसे पंचायत के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
इसके अलावा, ग्राम सभा में यह भी निर्णय लिया गया कि ग्राम की घास भूमि को आबादी भूमि घोषित किया गया। इससे जरूरतमंद ग्रामीणों को घर निर्माण के लिए भूमि आवंटित की जा सकेगी, जिससे उनकी आवास संबंधी समस्याओं का समाधान होगा।
ग्राम कंडेल के प्रमुख मार्ग, जो बरसात के दिनों में काफी दुर्गम हो जाता है, को सीसी रोड बनाने की भी सहमति दी गई। यह निर्णय ग्रामीणों के लिए सुगम आवागमन सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत, स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया और सभी ग्रामवासियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। सभा में उपस्थित गणमान्य लोगों में वर्तमान सरपंच मनाय गावड़े,पूर्व सरपंच लक्ष्मीकांत गवड़े, और ग्राम के पटेल रुपेश सिन्हा, ग्राम कोटवार, दयाराम सिन्हा, विष्णु यादव, भानुराम गावड़े, मिलाऊ निषाद, लालजी यादव, झुमुक साहू, अशोक निषाद, जयप्रकाश गवाड़े, विनोद रजक, श्रवण साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।