विद्यालय गिरहोला में संकुल स्तरीय पालक-शिक्षक मेगा बैठक, विद्यालय के 13 मुद्दों हुआ विशेष चर्चा
पंकज यदु कांकेर :- मध्यमिक विद्यालय गिरहोला में संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा बैठक आयोजित किया गया। बैठक में विद्यालय के छात्र छात्राओं और उनके पलक शामिल हुए। विद्यालय से संबंधित नवीन चर्चाएं किए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य शिक्षको द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर की गई एवं शाला के बालिकाओं द्वारा मां सरस्वती का वंदना प्रस्तुत की गई।
स्वागत की कड़ी में बैठक में उपस्थित समस्त अतिथि,और मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि का विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा तिलक वंदन पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया । अतिथियों के सम्मान में बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किए।
शिक्षक सत्यनारायण नायक के द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में पालकों को अवगत करवाया गया। इस पालक-शिक्षक मेगा बैठक के महत्पूर्ण 13 मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमे मेरा कोना, पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करना, विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से शिक्षा हेतु पालकों एवं छात्रों को अवगत कराना (दीक्षा एप, ई जादूई पिटारा, डिजिटल लाइब्रेरी), न्योता भोज, छात्र दिनचर्या, बच्चों ने आज क्या सीखा, बच्चा बोलेगा बेझिझक, बस्ता रहित शनिवार, जाति/आय/निवास प्रमाण पत्र, विद्याथियों के आयु/कक्षा अनुरूप स्वास्थ परीक्षण एंव पोषण की जानकारी, बच्चों की अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं/छात्रवृत्ति एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी, एन ई पी 2020 की जानकारी बहुत ही सारगर्भित तरीके से पालकों के मध्य रखी गई। तथा पालकों से सुझाव प्राप्त हुए। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी के द्वारा शिक्षा के महत्व एवं उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा की गई। सी.ए.सी. चारामा के चिकित्सा अधिकारी डॉ. गितांजली जैन के द्वारा बच्चों के शारिरीक एवं मानसिक विकास हेतु पोषण एवं जीवन शैली पर जानकारी दी गई। संकुल प्राचार्य नंद कुमार नायक के द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए समस्त पालको से बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना एवं शाला से जुड़ाव हेतु अनुरोध किया। विधालय के छात्र छात्राओं द्वारा उत्कृष्ट मॉडल तैयार किया गया था। जिसको बैठक में आए अतिथियों को दिखाया और बताया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ठाकुर राम कश्यप ने अपने उधबोधन मे समस्त शिक्षकों एवं पालकों की उपस्थिती में शिक्षा के प्रति जागरूकता एवं बच्चों के सर्वागिंण विकास हेतु पालकों की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई। तथा बच्चों में मुल्य परक शिक्षा, रोजगार मूलक, कौशल दृष्टिकोण, आर्थिक सामाजिक समता मूलक शिक्षा एवं चारित्रिक विकास पर जोर दिया गया। तथा सभी पालकों से अनुरोध किया गया कि विद्यालयों में होने वाली गतिविधियों में अपनी उपस्थिती सुनिश्चित करें। सहायक नोडल अधिकारी चिंताराम बनपेला के द्वारा उक्त कार्यकम में पधारे मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं सगस्त मंचासीन अधिकारीगणों व पालकों का हार्दिक आभार किया एवं वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में ठाकुर राम कश्यप, विशिष्ठ अतिथि ग्राम सरपंच श्रवण ठाकुर, नोडल आधिकारी कृष्ण कुमार पटले तहसीलदार चारामा, सहायक नोडल आधिकारी चिंताराम बनपेला, कमलकांत कश्यप, बिरेंद्र केमारो, सगनुराम मंडावी, गीतांजलि जैन सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं ग्रामवासी उपस्थित रहें।