माध्यमिक शाला नयापारा में विश्व जनसंख्या दिवस की अवसर पर शिविर का आयोजन, बच्चो को गुड टच बैड टच की दी गईं जानकारी
पंकज यदु कांकेर – विश्व जनसंख्या दिवस पर माध्यमिक शाला के छात्र छात्राओं को नई नई जानकारियां दी गईं जिसमें नवीन कानून और लैंगिक अपराध जैसे महत्वपूर्ण शीर्ष शमिल थे।
भारत में बढ़ती जनसंख्या की स्थिति चिंता जनक है जनसंख्या वृद्धि ऐसी समस्या है जो अनेक समस्याओं की जननी है मसलन बढ़ती गरीबी कुपोषण बेरोजगारी एवं रोटी कपड़ा और मकान जैसी समस्याएं भी जनसंख्या वृद्धि का ही परिणाम है जनसंख्या वृद्धि के कारण देश की समक्ष चुनौतियों का बढ़ना स्वाभाविक है इसका एक पहलू यह भी है की जनसंख्या जब बढ़ती है तो उसी के अनुरूप प्राकृतिक संसाधनों का दोहन भी बढ़ता है जिससे पर्यावरण एवं जैव विविधता भी प्रतिकुल से प्रभावित होती है खाद्यान्न संकट भी बढ़ता है बढ़ती जनसंख्या के कारण प्राकृतिक संसाधन तेजी से घटने लगे हैं और आने वाले दिनों में स्थिति इस कदर भयावह हो जाएगी कि इसके अभाव में जीवन कठिन हो जाएगा इसी को देखते हुए आज माध्यमिक शाला नयापारा में जनसंख्या दिवस के अवसर पर शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला कांकेर स्वयंसेवक प्रशांत नारंग थाना चारामा द्वारा जनसंख्या नियंत्रण गुड टच बैड टच बाल अपराध ,लैंगिग अपराध साइबर क्राइम ,बाल विवाह, भारत में बना नया कानून को बताया गया इस अवसर पर जयप्रकाश गावडे़ भी उपस्थित थे उन्होंने बढ़ती जनसंख्या पर बताया की हमारे देश में न तो नकारात्मक जनसंख्या वृद्धि की समस्याएं और न हीं मानव संसाधन की कमी है आवश्यकता सिर्फ इस बात कि है हम जनसंख्या को दक्ष बनाकर विकास के लिए इसका सकारात्मक उपयोग करें उन्होंने यह भी कहा कि कुल मिलाकर हम जिस प्रकार जनसंख्या नियोजन कि तरफ बढ़ रहे हैं उससे जहां हम मेक इन इंडिया जैसे ऊंच्चाकांक्षी लक्ष्य का संधान कर सकेंगे वहीं विश्व के अग्रणी राष्ट्र भी बन सकेंगे इस अवसर पर स्कूल के सभी स्टाफ मौजूद थे।