Chhattisgarh
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के जांच पर की सही पुष्टि पाए जाने पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई
पंकज यदु कांकेर – कांकेर में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो को संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है। कलेक्टर नीलेश महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी विमल कुमार सिंह द्वारा ठेलकाबोड में स्थित शेख एक्वा नामक फर्म की जांच की गई।
जांच के दौरान यह पाया गया कि वायरल वीडियो में दिखाया गया स्थान यही फर्म है। खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 के धारा 27 (3) (ख) के अंतर्गत अस्वास्थ्यकर परिस्थितियों में खाद्य पदार्थों के निर्माण का आरोप लगाते हुए फर्म को सील कर दिया गया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि संबंधित मामले की आगे की कार्रवाई उच्च अधिकारियों के निर्देशों के तहत की जाएगी। प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई से जिले में खाद्य सुरक्षा को लेकर सख्ती का संकेत मिला है।