प्री-मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास कोटतरा में पालक सम्मेलन “दुलार” का भव्य आयोजन
पंकज यदु कांकेर – प्री-मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास, कोटतरा में पालक सम्मेलन “दुलार” का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस विशेष अवसर पर क्षेत्र की विधायक सावित्री मनोज मंडावी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता ललिता सेवता ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में नवली मीना मंडावी, सदस्य जिला पंचायत, तथा इंद्रोतीन भोयर, सदस्य जनपद पंचायत, उपस्थित रहे।
सम्मेलन में प्रमुख वक्ताओं ने छात्रों की शिक्षा और उनके सर्वांगीण विकास के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर दिया। इस अवसर पर नरेंद्र यादव, पूर्व गौ सेवा आयोग, गोविंद राम नायक, ग्राम पटेल, धनेश्वरी नेताम, पूर्व सरपंच, और धनसाय सेवता जैसे गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छात्रों के स्वास्थ्य और पोषण के महत्व पर प्रकाश डाला, वहीं पालकों ने शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक सुधार लाने के लिए अपने विचार साझा किए।
विधायिका मंडावी ने अपने संबोधन में आदिवासी छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख किया और छात्रों को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा ही समाज में बदलाव का सबसे बड़ा साधन है और इस दिशा में हर संभव सहायता दी जाएगी।
इस कार्यक्रम में शाला परिवार, पालकगण, स्वास्थ्य विभाग, और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया, जो इसे एक सफल और प्रेरणादायक आयोजन बनाने में सहायक रहे।
सम्पूर्ण आयोजन का उद्देश्य आदिवासी छात्रों के शैक्षणिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा देना रहा, जो भविष्य में एक मजबूत और शिक्षित समाज का निर्माण करेगा।