ग्राम कंडेल: आंगनबाड़ी सहायिका के घर में घुसे सांप ने मुर्गी को बनाया शिकार
पंकज यदु कांकेर – ग्राम कंडेल में एक हैरान कर देने वाली घटना घटी जब आंगनबाड़ी सहायिका के घर में रात के समय एक सांप घुस आया। घटना उस समय की है जब आधी रात में सांप घर के अंदर प्रवेश कर गया और जिस कमरे में वह था, वहां सहायिका के पति सो रहे थे।
सांप ने घर में पाले गए मुर्गी को शिकार बना लिया और उसके अंडों को भी खा गया। सुबह जब घर वालों की आंख खुली तो उन्होंने बिस्तर के नीचे सांप को देखकर दंग रह गए। सांप को देखकर घर में अफरा-तफरी मच गई और गांव के लोग भी इसे देखने के लिए इकट्ठा हो गए।
घर के पास स्थित तालाब को देखते हुए ग्रामीणों का मानना है कि सांप वहीं से आया होगा। ग्रामीणों ने तुरंत एक सपेरे को बुलाया, जिसने सांप को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया।
इस घटना से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है और सभी ने सतर्क रहने की बात कही है, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।