शासकीय शहीद गेंदसिंह महाविद्यालय, चारामा में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा: छात्रों को दिलाई गई स्वच्छता की शपथ
पंकज यदु कांकेर – शासकीय शहीद गेंदसिंह महाविद्यालय, चारामा में आज स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत महाविद्यालय के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के.के. मरकाम ने छात्रों को शपथ दिलाते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था, वह केवल राजनीतिक आजादी तक सीमित नहीं था, बल्कि एक स्वच्छ और विकसित देश की कल्पना भी उसमें शामिल थी।
उन्होंने कहा, “महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर माँ भारती को आजादी दिलाई थी, और अब हमारा कर्तव्य है कि हम गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें। महाविद्यालय के सभी विद्यार्थी अपने महाविद्यालय, घर और आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति सजग रहें और सप्ताह में कम से कम दो घंटे श्रमदान करें। इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के प्रति अपने गांव में लोगों को प्रेरित करें।”
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक एम.एल. नेताम, डॉ. आयशा कुरैशी, रविन्द्र सिंह चन्द्रवंशी, हेमप्रसाद पटेल, डोमेश केमरो, प्रियंका दौलतानी, महेश कतलाम, अनुप यादव और तृप्ती योगी सहित सभी अधिकारी, कर्मचारी और छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।