गोंडवाना समाज के देव का अपमान, न्याय ना मिलने पर 98 गांवों में आंदोलन की चेतावनी
पंकज यदु कांकेर – गोंडवाना समाज द्वारा थाना चारामा में शिकयत दर्ज करवाया है कि उनके इष्ट देव बुढादेव की देवखुटा को उखाड़ कर फेंक दिया गया है और यह घटना 21 सितंबर को ग्राम विनौरी निवासी प्रकाश तिवारी द्वारा की गई, जिनके खिलाफ समाज के सदस्यों ने थाना प्रभारी को शिकायत दर्ज कराई है।
समाज के अनुसार , 21 अगस्त को खसरा नंबर 1005 आबादी भूमि पर गोंडवाना समाज द्वारा देवखुटा की स्थापना की गई थी और तार से घेराबंदी किया गया था। लेकिन एक महीने बाद, प्रकाश तिवारी ने देवखुटा और तार घेरा उखाड़ दिया। इसके साथ ही, सतरंगी झंडे को भी हटाकर फेंका गया। समाज का आरोप है कि प्रकाश तिवारी ने उन्हें जातिगत अपशब्द कहे और अपमानित किया।
तिवारी ने कथित तौर पर समाज को असामाजिक तत्व कहते हुए समाज को अपशब्द बोला गया। समाज के सदस्यों ने थाना प्रभारी से इस घटना पर शीघ्र कार्यवाही की मांग की है।
गोंडवाना समाज ने चेतावनी दी है कि यदि प्रकाश तिवारी के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई, तो समाज द्वारा चारामा ब्लॉक के 98 गांवों में आंदोलन किया जाएगा। समाज ने यह भी मांग की है कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत तिवारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।