विश्व पर्यटन दिवस पर जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन:-
पंकज यदु कांकेर – शासकीय शहीद गेंदसिंह महाविद्यालय, चारामा में विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर दिनाँक: 27 सितम्बर, 2024 को ’’टूरिज्म एण्ड पीस’’ थीम पर आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ, अर्थशास्त्र एवं इतिहास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के संयोजक रवीन्द्र सिंह चंद्रवंशी ने आर्थिक दृष्टिकोण से पर्यटन के महत्व को रेखांकित किया । चंद्रवंशी ने कहा कि पर्यटन से रोजगार, प्रति व्याक्ति आय, राष्ट्रीय आय,विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि ,आधारभूत उपरिढाँचा का विकास ,गरीबी निराकरण एवं संसाधनों के अनुकूलतम उपयोग में सहायता मिलती है।
इतिहास विभाग के सहायक प्राध्यापक महेश कतलाम ने इस अवसर पर कहा कि पर्यटन से हमें विभिन्न संस्कृतियों का अनुभव करने, नई चीजें सीखने और अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाने में मद्द मिलती है साथ ही विश्व की कई प्रमुख सभ्यताओं , नगरीय विकास , युद्धों , कला के विभिन्न रूपों जैसे चित्रकला, स्थापत्य, मूर्तियों आदि की जानकारी मिलती है।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. के. के. मरकाम ने इस वर्ष के थीम ’’टूरिज्म एण्ड पीस’’ पर चर्चा करते हुए कहा कि पर्यटन से विभिन्न क्षेत्रों में निवासरत् व्यक्तियों के मध्य आपसी सौहार्द्र, सामंजस्य एवं शांति को बढ़ावा देता है, क्योंकि यह विभिन्न संस्कृतियों से मेल-मिलाप को प्रोत्साहित करता है। डाॅ. मरकाम ने सभी विद्यार्थियों को देश की विविध संस्कृतियों एवं भाषाओं को बेहतर तरीके से समझने के लिए पर्यटन पर जाने हेतु प्रेरित किया ,जिससे कि युवा देश की एकता एवं अखण्डता को अक्षुण्य रख सकें।
जन-जागरूकता कार्यक्रम में महाविद्यालय के गणित विभाग के सहायक प्राध्यापक डोमेश केमरो, कर्मचारी सोमनाथ साहू, देवलाल कावड़े, नरेश साहू सहित विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थीगण उपस्थितथे