स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत चारामा मिनिस्टेडियम में साफ सफाई
पंकज यदु – नगर पंचायत चारामा द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत, आज शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में विशेष सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में चारामा क्रिकेट संगठन,NCC कैडेट्स, रासेयो के स्वयं सेवक ने हिस्सा लेकर स्वच्छता कार्य के प्रति जनभागीदारी दिखाई।
प्रातः 7:30 बजे आयोजित इस सफाई अभियान में मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुलेश्वर सार्वा और सभापति उमा शर्मा की उपस्थिति में खेल मैदान की सफाई की गई। इस अवसर पर नगर पंचायत की स्वच्छता दीदियों के साथ-साथ चारामा क्रिकेट संगठन के सदस्य चंद्रशिवम सिन्हा, अंकित शर्मा, सत्यजीत रॉय, निखिल देवांगन, कमलप्रीत सिंह और आशीष उइके सभी ने श्रमदान कर स्वच्छता अभियान को सफल बनाया।
सभी ने स्थानीय खेल मैदान की सफाई में सहयोग देकर स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया। इस अभियान से नगरवासियों को स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया गया। नगर पंचायत द्वारा आयोजित इस पखवाड़े में स्थानीय नागरिकों ने सहभागिता निभाई