मासूम लोगो को लुभावनी स्कीम बताकर 17 मोटर सायकल की ठगी,दो आरोपी गिरफ़्तार।
पंकज यदु कांकेर – आज कल ठगी का नया चलन चल रहा है। ठगो द्वारा भोले भाले ग्रामीणों को लुभावनी स्कीम बता कर मोटर सायकल फाइनेंस कर ठगी की जा रही है। मामला थाना चारामा का है जहा पुलिस ने दो ठगो को गिरफ़्तार किया है जिनके पास से कुल 17 मोटर सायकल जप्त किया गया है जिसकी कुल कीमत 15 लाख बताई जा रही है।
दोनो आरोपी की पहचान नरेन्द्र सिन्हा और गोपेंद्र पाल निवासी ग्राम साराधुनवा गांव के रुप में हुई है। दोनों आरोपी भोले भाले ग्रामीणों को लुभावनी स्कीम का झांसा दे कर मोटर सायकल फाइनेंस करवाते थे। इसके बाद उस मोटर सायकल को अपने पास रख कर धोखा धड़ी से बेच देते थे।
इन ठगो का शिकार हुए प्रार्थी ने 13 सितंबर को पुलिस थाना चारामा में आकर शिकयत दर्ज करवाया और बताया की ग्राम साराधु नवागांव निवासी नरेन्द्र सिन्हा ने लुभावनी स्कीम बता कर उसे धमतरी के एक शो रूम ले गया और उसके नाम पर एक मोटर सायकल फाइनेंस करवाया उसके बाद उस मोटर सायकल को आरोपी द्वारा अपने पास रख कर तीन और मोटर सायकल खरीद कर उसे धोखा धड़ी से बेंच दिया और फाइनेंस की किस्ते नहीं चुकाई।
शिकाय के आधार पर पुलिस ने करवाही करते हुए दो आरोपी को गिरफ़्तार किया है और दोनों से पूछताछ करने पर दोनों आरोपी ने अपना जुर्म कबूला। की वे अपने बाकी साथियों के साथ मिल कर आपने पहचान वालो को पैसे की जरूरत बता कर उनसे धोकाधड़ी करते थे। आरोपीयो ने 23 मोटर सायकल फाइनेंस कर धोखा धड़ी किया है आरोपियों से अभी कुल 17 मोटर सायकल बरामद किया गया है जिनकी कीमत 15 लाख बताई जा रही है। शेष अन्य मोटरसाइकल और बाकी आरोपियो की तलाश पुलिस अभी कर रही है।