Chhattisgarh

गौ विज्ञान परीक्षा को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी कांकेर से मिले उत्तर बस्तर कांकेर के विभाग संयोजक उत्तम साहू

पंकज यदु कांकेर – अपने छत्तीसगढ़ प्रांत के प्रत्येक जिले में छत्तीसगढ़ राज्य गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति के नेतृत्व में गौ विज्ञान परीक्षा का आयोजन प्रत्येक स्कूल कॉलेज में किया जाना है जिसको लेकर जिला शिक्षा अधिकारी कांकेर के श्री अशोक पटेल सर जी से मुलाकात कर सम्पूर्ण जानकारी प्रेषित की गई वही गौ सेवा गतिविधि उत्तर बस्तर के विभाग संयोजक उत्तम साहू ने बताया के आज की युवा पीढ़ी को गौ माता से जोड़ने गौ व्रती बनाने जनजागरण का कार्य जमीनी स्तर से जोर शोर से चल रही है और अपने छत्तीसगढ़ में यह पहली बार है जो गाय के विषय पर स्कूली छात्र छात्राएं अध्ययन करेगी वा परीक्षा के माध्यम से अपने शैक्षणिक गतिविधि का विकास करेंगे यह गौ विज्ञान परीक्षा दो चरणों में होगी जो की प्रथम चरण की परीक्षा 11 दिसंबर गीता जयंती के दिन होगी जिसमे कक्षा छट्वी से आठवीं नवमी से बारहवीं और महाविद्यालय के छात्र छात्राएं पंजीयन कराकर सम्मिलित होंगे जिसमे प्रांत स्तर पर प्रथम आने वाले विद्यार्थी को 51000 इक्यावन हजार रुपए की राशि द्वितीय आने वाले को 31000 इकतीस हजार रुपए की राशि वा तृतीय पुरस्कार के रूप में 11000 ग्यारह हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी वही जिला स्तर पर 5100 इक्यावन सौ रुपए द्वितीय स्थान 3100 इकतीस सौ रुपए और तृतीय स्थान आने वाले विद्यार्थी को 1100 ग्यारह सौ रुपए की राशि भेंट की जाएगी साथ में गौ से आधारित किट भी प्रदान किया जाएगा इसका मात्र उद्देश्य आज की युवा पीढ़ी को गाय से जोड़ना है गाय धर्म से तो जुड़ी ही है वरन गाय का विज्ञान से भी गहरा संबंध है गाय है तो यह श्रृष्टि है,हम है जिस दिन इस धरती से गाय खत्म हो जायेगी तो यह श्रृष्टि भी खत्म हो जायेगी गाय जीते जी दूध कंडे बछड़े तो देती ही है लेकिन मरने के बाद भी उनका शरीर कई चीजों को बनाने में उपयोग होता है गाय खेत की उर्वरक क्षमता को बढ़ाता है ऐसे कई शोध गाय से जुड़ी हुई है जिसको जन जन तक पहुंचाने के लिए गौ सेवक प्रतिबद्ध है और इस परीक्षा के आयोजन को लेकर भी स्कूली बच्चों में उत्साह है वही 2 सितंबर को प्रदेश के यशस्वी मुख्य मंत्री माननीय विष्णु देव शाय जी द्वारा पोस्टर विमोचन कर इसका शुभारंभ किया गया था वा इस कार्य में लगे हुए सभी प्रांत विभाग जिला के गौ सेवको को बधाई शुभकामनाए प्रेषित कर अधिक से अधिक स्कूली बच्चे बढ़ चढ़कर इस गौ विज्ञान परीक्षा के हिस्सा बने इसके लिए बधाई दी वा गणेश चतुर्थी के दिन से कई स्कूलों में पंजीयन प्रारंभ हो गया है पंजीयन होने वाले छात्र छात्राओं को गौ ग्रंथ प्रदान किया जाएगा वही जिला शिक्षा अधिकारी ने इस कार्य की सराहना करते हुए हर सम्भव सहयोग करने की बात कही

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker to view our site contents.