छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का मसाल रैली प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
पंकज यदु, कांकेर – छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने अपनी मांगों को लेकर नगर चारामा में जोरदार मसाल रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। फेडरेशन के सदस्यों ने शासन के उपेक्षा पूर्ण रवैये के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए, एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
फेडरेशन के बैनर “झन करव इनकार, हमर सुनव सरकार” के तहत यह रैली निकाली गई, जिसमें शासन से अपनी लंबित मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई गई। फेडरेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि वे विगत कई वर्षों से अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत हैं, लेकिन अब तक उनकी प्रमुख मांगों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने बताया कि वे विगत वर्षों से अपनी मांगों को लेकर अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं, जिसमें महंगाई भत्ता की मांग को सरकार आज तक पूरा नहीं कर पाई है, जबकि वर्तमान छत्तीसगढ़ सरकार के घोषणा पत्र ‘मोदी की गारंटी’ में महंगाई भत्ता का जिक्र किया गया था। साथ ही केंद्र के समान गृह भत्ता, शासकीय सेवकों को अर्जित अवकाश नगदीकरण 240 के स्थान पर 300 दिन करने की मांग भी की गई है। कुल चार मांगों को लेकर फेडरेशन चरणबद्ध आंदोलन कर रहा है। इससे पहले भी तीन चरणों में अपना आंदोलन कर चुका है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो पाई है।
फेडरेशन ने साफ किया है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, उनकी लड़ाई जारी रहेगी।