Chhattisgarh
अज्ञात वाहन की चपेट में आया युवक, हादसे में गई जान
पंकज यदु कांकेर – जिले में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात एक और दर्दनाक हादसे में 24 वर्षीय युवक की जान चली गई। मृतक की पहचान मनीष नेताम, निवासी ग्राम किलेपार के रूप में हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मनीष नेताम अपने निजी कार्य पुरा कर रात को घर लौट रहा था। इसी दौरान, जैसाकर्रा स्थित मनोज ढाबा के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और वाहन चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद मनीष की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है, गांव में शोक का माहौल हैं।