सीमा सिंगार सदन पंजवानी परिवार द्वारा विकास खण्ड स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का अयोजन
पंकज यदु, कांकेर – प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सीमा सिंगार सदन पंजवानी परिवार एवं भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) द्वारा शिक्षक और पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन नगर चारामा के स्वामी आत्मानंद विद्यालय में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई, इसके पश्चात अतिथियों द्वारा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन कर सरस्वती वंदना की गई। आयोजन समिति द्वारा मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों का तिलक वंदन कर स्वागत किया गया।
समारोह में नारायण पंजवानी ने अपने संबोधन में शिक्षकों और उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि श्रृंगार सदन कई वर्षों से इस प्रकार के सम्मान समारोह का आयोजन करता आ रहा है, जिसमें शिक्षक और सेवानिवृत्त शिक्षकों को विशेष सम्मान दिया जाता है।
*मुख्य अतिथि का संबोधन*
इस कार्यक्रम में भानुप्रतापुर की विधायक सावित्री मंडावी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। अपने संबोधन में उन्होंने पंजवानी परिवार का आभार प्रकट करते हुए शिक्षकों को समाज का मार्गदर्शक बताया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षक की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो गई है। “शिक्षक” शब्द स्वयं में ही अत्यधिक गरिमा और अर्थ रखता है। समाज और देश की नींव शिक्षकों के मार्गदर्शन से ही रखी जाती है, और हम सभी जिस स्थान पर हैं, उसका आधार हमारे शिक्षक हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर चारामा के अध्यक्ष प्यारेलाल देवांगन ने की। अपने उद्बोधन में उन्होंने जीवन में शिक्षकों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार से एक शिक्षक व्यक्ति के व्यक्तित्व और भविष्य को संवारता है।
इस अवसर पर 27 सेवानिवृत्त शिक्षकों सहित नगर के सभी शिक्षकों और पत्रकारों को मुख्य अतिथि द्वारा शॉल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पंजवानी परिवार की ओर से सभी विशिष्ट और मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह भी भेंट किए गए।
इस कार्यक्रम में विधायक सावित्री मंडावी, नगर चारामा के अध्यक्ष प्यारेलाल देवांगन, खंड शिक्षा अधिकारी केशव साहू, एसबीआई के ब्रांच मैनेजर टी. आर. साहू, नरेन्द्र यादव, ओमप्रकाश साहू, रामकमल सुखदेवे, नीरज श्रीवास्तव, शिक्षक संघ के पदाधिकारी, सेवानिवृत्त शिक्षक और नगर के पत्रकार उपस्थित थे।