युवाशक्ति संस्था द्वारा निर्धन परिवारों के लिए निशुल्क लकड़ी और कंडे की सेवा
पंकज यदु कांकेर – नगर पंचायत चारामा में पिछले दस वर्षों से समाज सेवा के विभिन्न कार्यों में जुटी युवाशक्ति संस्था अब एक और महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। संस्था ने निर्धन परिवारों के लिए अंतिम संस्कार में उपयोगी लकड़ी और गोबर के कंडे निशुल्क उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है।
संस्था के अध्यक्ष उत्तम साहू और संरक्षक धर्मेंद्र कुमार साहू ने बताया कि यह पहल तब शुरू हुई जब एक निर्धन परिवार के नौजवान की मृत्यु हो गई और उनके पास अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी और कंडे खरीदने के पैसे नहीं थे। तब युवाशक्ति के सदस्यों ने समाज के सहयोग से उनके लिए दाह संस्कार की व्यवस्था की। इसी घटना से प्रेरित होकर युवाशक्ति ने यह संकल्प लिया कि वे निर्धन परिवारों के लिए बिना किसी शुल्क के दाह संस्कार सामग्री उपलब्ध कराएंगे।
युवाशक्ति संस्था के सदस्यों ने नगर में सूखी लकड़ियों की कटाई कर उन्हें मुक्तिधाम तक पहुंचाने का कार्य किया है। इसके अलावा, संस्था गोबर के कंडे भी खरीदकर मुक्ति धाम में जमा कर रही है, ताकि ज़रूरतमंद परिवारों को अंतिम संस्कार के समय किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। संस्था के सदस्यों ने इस पहल के लिए स्वयं आर्थिक योगदान भी दिया है, जिससे यह पुनीत कार्य सफलतापूर्वक संचालित हो सके।
संस्था ने सक्षम परिवारों से भी अपील की है कि वे इस सेवा कार्य में योगदान दें। मुक्तिधाम में लगे फ्लेक्स बोर्ड पर बारकोड के माध्यम से इच्छानुसार राशि दान की जा सकती है, जिससे आगे भी निर्धन परिवारों के लिए लकड़ी और कंडे की व्यवस्था की जा सके। इस प्रकार, युवाशक्ति संस्था यह सुनिश्चित कर रही है कि किसी भी परिवार को अपने प्रियजनों के अंतिम संस्कार के लिए सहायता की जरूरत न पड़े।
संस्था ने सभी समाजसेवियों और दानदाताओं से अनुरोध किया है कि जो भी लकड़ी या कंडे उपलब्ध कराना चाहते हैं, वे उन्हें मुक्तिधाम तक पहुंचाएं या संस्था को सूचित करें, ताकि समय पर जरूरतमंदों की मदद की जा सके। युवाशक्ति का यह पहल समाज में सेवा कार्यों को और अधिक सशक्त बना रही है और लोगों को उनके सुख-दुख में साथ खड़े रहने की प्रेरणा दे रही है।