चारामा में चोरी का कहर: सूना मकान बना निशाना, लाखों की नकदी और जेवरात गायब
पंकज यदु कांकेर – चारामा में एक बार फिर चोरी का मामला सामने आया हैं। ग्राम जैसाकर्रा निवासी और मीना बाजार संचालक के घर में अज्ञात चोरों ने बीती रात लाखों रुपयों के साथ-साथ बहुमूल्य जेवरात भी चुरा लिए। घटना तब घटी जब मकान के मालिक और उनका परिवार घर पर नहीं था। परिवार के बाहर होने का फायदा उठाकर चोरों ने सूने मकान को अपना निशाना बनाया और लाखों की संपत्ति लेकर फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, मीना बाजार संचालक अपने परिवार के साथ किसी निजी काम से घर से बाहर गया हुआ था। मकान खाली देखकर चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए मकान का ताला तोड़ दिया और अंदर घुस गए और आलमारी में रखे 10 लाख रुपये और गहनों को अपना निशाना बनाया।
घटना की जानकारी तब हुई जब परिवार रात के बाद अपने घर वापस लौटा और अंदर जाकर देखा तो दरवाज़े का ताला टूटा हुआ था। आलमारी का दरवाजा भी खुला हुआ था और उसमें रखे लाखों रुपये और आभूषण गायब थे।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस फौरन सक्रिय हो गई और घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया ।
घटना के बारे में एसडीओपी कांकेर मोहसिन खान ने मिडिया को बताया की ग्राम जैसाकर्रा निवासी सजल सिन्हा ने चारामा थाने में आकर एफआईआर करवाया है की वे कल शाम करीब 6 बजे अपने परिवार के साथ बाहर गए हुए थे। उसी समय अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया।
चारामा इलाके चोरी में इन दिनो बड़ रही चोरी की घटना से लोगो को की चिंता और बढ़ा दिया है।