तेज रफ्तार का कहर तीन दोस्त हुए सड़क हादसे का शिकार, जिसमे एक की….
पंकज यदु, कांकेर – तेज़ रफ़्तार और लापरवाही से होने के कारण सड़क दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। कांकेर जिले के हल्बा चौकी क्षेत्र में हुई एक ऐसी ही घटना में तीन युवक गंभीर हादसे का शिकार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, तीन युवक एक ही बाइक पर सवार होकर कांकेर से अपने गांव हल्बा लौट रहे थे। हटकाचारामा के पास सामने से तेज़ रफ्तार में आ रही पिकअप वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को संजीवनी वाहन 108 के माध्यम से चारामा सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की सूचना मिलते ही चारामा पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना में घायल युवकों के परिजनों को सूचित किया। हादसे में दो युवक, ऋषि सलाम और कुशाल शोरी की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया है, जबकि लोकेश शोरी की मौके पर ही मौत हो गई।