छत्तीसगढ़ अंडर-23 स्टेट टीम के मैनेजर बने सिद्धार्थ श्रीवास्तव
पंकज यदु कांकेर – जिला क्रिकेट संघ कांकेर के सिद्धार्थ श्रीवास्तव को छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा छत्तीसगढ़ अंडर-23 टीम के मैनेजर नियुक्त किया गया हैं | सिद्धार्थ श्रीवास्तव की ये उपलब्धि कांकेर जिले के लिए गर्व का विषय है उनके द्वारा कई वर्षों से जिले के खिलाड़ियों को तैयार कर उन्हें हर सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है वो खुद भी पहले बहुत जुझारू खिलाड़ी रह चुके है। स्टेट टीम के मैनेजर बनने से पहले वो भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, भारत बनाम न्यूजीलैंड के असिस्टेंट मैनेजर एवं छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग के ड्रेसिंग रूम इंचार्ज नियुक्त हुए थे। जिला क्रिकेट संघ कांकेर के लिए निस्वार्थ भाव से विगत कई वर्षों से वो काम करते आ रहे है जिससे क्रिकेट के क्षेत्र में जिले के खिलाड़ी अपना नाम कर सके आस पास के छोटे क्षेत्र जो क्रिकेट से जुड़ना चाह रहे है उनके लिए भी सिद्धार्थ श्रीवास्तव का पूर्ण सहयोग एवं सुझाव मिलता रहता है। इस उपलब्धि से कांकेर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के ट्रेसरर सिद्धार्थ पाठक ने भी इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी। जिला क्रिकेट संघ कांकेर के अध्यक्ष रूपेन्द्र सिंह बैस, सचिव राजेश सिंह देव, ओमप्रकाश सिन्हा, शशांक नेताम, दीपक जशनानी एवं सत्यजीत राय, सभी सदस्यों ने भी बधाई दी।