देवबाड़ी वृक्षारोपण कार्यक्रम, बेवर्ती, कांकेर में हुआ सम्पन्न
पंकज यदु कांकेर – चैतन्य द्वारा संचालित देवबाड़ी कार्यक्रम अंतर्गत कांकेर जिले के बेवर्ती गाँव में वृक्षारोपण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है पर्यावरण संवर्धन और संरक्षण में महिलाओं की सहभागिता को बढ़ाना और साथ ही इस क्षेत्र में महिलाओं के योगदान को सराहना। कार्यक्रम के अंतर्गत 27 (check the numbers) स्व-सहायता समूह की महिलाओं को विभिन्न प्रकार के फलदार एवं छत्तीसगढ़ के देसी वृक्षों के पौधों …..(NNumber ऑफ saplings distributed)का वितरण किया गया। इस प्रकल्प के अंतर्गत कांकेर जिले में …… गांवों में महिलाओं द्वारा नियोजित 200 देव बाड़ी लगाई जाएंगी । बेवर्ति में 32 समूह है 490 पौधे का वितरण हुआ है ,और प्रकल्प के अंतर्गत 20000 वृक्ष लगाना नियोजित है और जिले की जैविक विविधता बढ़ने का कार्य होगा।
इस कार्यक्रम में कांकेर के विधायक आशा राम नेताम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। चैतन्य की प्रबंध निदेशक कल्पना पंत ने इस आयोजन की मेज़बानी की।इस अवसर पर कई महत्वपूर्ण अतिथि भी सक्रिय रूप से शामिल हुए, जिनमें जिला परियोजना प्रबंधक (DPM) ममता प्रसाद, सहायक उद्यानिकी अधिकारी (ADH) करण सोनकर और ब्लॉक परियोजना प्रबंधक (BPM) रवि साहू एरिया कॉर्डिनेटर गोविंदा ऊंदरे PRp सुधा पटेल बिहान से और ,उर्वशी यादव,राहुल दत्ता रॉय,सौरभ , कामीन निर्मलकर चैतन्या संस्था से शामिल थे। सभी अतिथियों ने इस पहल की सराहना की और वृक्षारोपण के महत्व पर जोर दिया।