महाविद्यालय में 16 अगस्त तक प्रवेश
पंकज यदु कांकेर:- शासकीय शहीद गेंदसिंह महाविद्यालय चारामा बीए/बीएससी/बी.कॉम-प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों को छग शासन उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर के आदेश अनुसार सम्बंधित विषय समूह/ग्रुप/जाति और महिला संवर्ग में रिक्त सीटों के विरुद्ध आरक्षण नियमों का पालन करते हुए शासन द्वारा निर्धारित अहर्ता पूर्ण करने की स्थिति में दिनाँक : 16 अगस्त 2024 समय प्रात: 11 से दोपहर 02 बजे तक पहले आओ पहले पाओ के तहत प्रवेश दिया जायेगा lअतः प्रवेश के समय विद्यार्थी को निर्धारित प्रवेश शुल्क, आॅनलाइन प्रवेश आवेदन का प्रिंट आउट, स्नातक अंतिम वर्ष अंकसूची/ 10वीं, 12वीं की अंकसूची/सम्बंधित बोर्ड/मंडल द्वारा इंटरनेट पर जारी परीक्षा परिणाम की प्रति (संबंधित विद्यालय के प्राचार्य द्वारा प्रमाणित हो), जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पहचान पत्र (आधार कार्ड या अन्य कोई) की छायाप्रति, एबीसी आईडी कार्ड की छायाप्रति,स्थानांतरण एवं चरित्र प्रमाण पत्र की मूल प्रति, संबंधित बोर्ड/मंडल द्वारा जारी माइग्रेशन प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं 02 नवीनतम पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ्स, आॅनलाईन एंटी रैगिंग का शपथ पत्र,यदि कोई अधिभार हो जैसे एनएसएस, एनसीसी, खेलकूद आदि का तो प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ प्रवेश प्रभारी के समक्ष उपस्थित होना अनिवार्य होगा। विद्यार्थी प्रवेश के समय समस्त वाँछित दस्तावेजों की मूल प्रति सत्यापन हेतु अपने साथ अवश्य रखें। निर्धारित अंतिम तिथि के पश्चात् प्रवेश नहीं दिया जायेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित विद्यार्थी की होगी।