धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व मूलनिवासी (आदिवासी) दिवस, गोंडवाना युवा प्रभाग का बैठक संपन्न
पंकज यदु कांकेर – गोंडवाना समाज युवा प्रभाग ब्लॉक चारामा के द्वारा गोंडवाना धाम बाबुकोहका में 9 अगस्त विश्व मूलनिवासी (आदिवासी) दिवस मनाने के संबंध में गोंडवाना समाज युवा प्रभाग का बैठक आयोजित किया गया था।
जिसमें गोंडवाना समाज युवा प्रभाग के द्वारा निर्णय लिया गया कि, गोंडवाना धाम जैसाकर्रा में प्रकृति शक्ति बूढ़ादेव की सेवा अर्जी विनती कर पोटाई चौक में स्व. रामप्रसाद पोटाई, धरती आबा बिरसा मुंडा जी का सेवा अर्जी- विनती कर स्थानीय समस्या एवं अन्य मांगों को लेकर शासन-प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा एवं चारामा ब्लॉक के प्रत्येक सर्कल में विश्व मूलनिवासी (आदिवासी) दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। आज बैठक में सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र जुर्री, गोंडवाना समाज युवा प्रभाग ब्लॉक अध्यक्ष असवन कुंजाम, ब्लॉक उपाध्यक्ष देवेंद्र मंडावी, पुष्पेंद्र कांगे, ब्लॉक सचिव देवेंद्र दर्रो, कोषाध्यक्ष योगेश्वर कुंजाम, ब्लॉक सलाहकार गजेंद्र तेता, मीडिया प्रभारी लोचन जुर्री व क्षेत्रीय अध्यक्ष देवप्रसाद जुर्री, मुकेश जुर्री, आशीष गावड़े, डोमेन्द्र सेवता, गौतम कावड़े, सोमदेव मंडावी, हरिश्चंद्र कुंजाम, लोकेश पडोटी, तरुण कुंजाम, दीपक जुर्री, अमित पोटाई, चुम्मन मंडावी, लक्षमण कोर्राम, उमेश शोरी, हेमंत जुर्री, मितलेश दर्रो, बंटी गावड़े व समस्त युवा प्रभाग सदस्य उपस्थित थे।