शिक्षक जौहर सिंह ठाकुर का बिदाई सम्मान समारोह का हुआ अयोजन
पंकज यदु कांकेर:– शिक्षकीय कार्य से सेवानिर्वित्त हुए शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चिनौरी के संस्था प्रमुख जौहर सिंह ठाकुर का भव्य बिदाई सम्मान समारोह शाला परिसर चिनौरी में आयोजित किया गया वे लगभग 43 वर्षो तक पूरे दायित्वों के साथ शिक्षकीय कार्य सफलता पूर्वक निर्वहन किए ,बिदाई सम्मान समारोह में ग्राम पंचायत के समस्त पदाधिकारीगण ,समस्त शाला परिवार का सहयोग रहा इस अवसर पर ग्राम से आए ग्राम प्रमुखों ने ठाकुर सर जी के साथ बिताए हुए पलो को याद किया और कहा कि ठाकुर जी बहु प्रतिभा के धनी व्यक्ति है जो सबको अपने साथ लेकर चले और मिलनसार एवं संघर्षशील थे सर में अच्छा नेतृत्वक्षमता था जिसे कभी नही भुलाया जा सकता ,बिदाई सम्मान समारोह में शिक्षक संघ के जिला सचिव पेशी राम कुंजाम,संयुक्त शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक गोटे, संकुल से आए समस्त प्रधान पाठकों ने भी सर के साथ बिताए पलो को याद किया और उनके उज्वल भविष्य की कामना की ,साथ ही साथ पहले से सेवानिर्वित हुई शास. हाई स्कूल के व्याख्याता अनीता मोहिते को भी ग्राम प्रमुखों और पंचायत के प्रतिनिधियों ने सम्मान किया इस अवसर पर सरपंच बसंती कुंजाम,उपसरपंच उमेश दरो, पटेल सुकलाल कोडोपी, पंच दिनेश कुंजाम, राजेंद नेताम, कामता सिन्हा,केजा राम कोडोपी, बिंदू जुर्रि,जगदीश नेताम, मुकेश सिन्हा, खेमलता साहू , सरोज जुर्री दुर्गा यादव, शिक्षक बोधन साहू, सुरेश प्रधान, कुसुमलता निषाद,मदन जैन, हीरामन साहू ,ओम प्रकाश रात्रे , प्रधान पाठक के के पम्मार, टेश्वर साहू, ओम प्रकाश मरकाम ,अर्जुन रावटे, मेक राम साहू भोज सिन्हा,एवं स्टाफ अरविंद निषाद ,शशांक तिवारी, रूपेंद्र पोया, कृति साहू, योगिता वट्टी, रानू योगी ,यामिनी साहू , कौशल्या नेताम, जोहतरीन कोर्राम और ग्राम से बहुत से लोग उपस्थित थे