चारामा नगर पंचायत में जन समस्या निवारण शिविर का हुआ शुभारंभ,वार्ड क्रमांक 01 रामसत्ता के रंगमंच में आयोजित हुई शिविर
पंकज यदु कांकेर -आमजनों की समस्या के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से नगर पंचायत सीमाक्षेत्र में आयोजित किए जाने वाले नगर जनसमस्या निवारण शिविर का आज शुभारंभ किया गया। वार्ड क्रमांक 01 रामसत्ता चौक के रंगमंच में आयोजित किए गए ,
शिविर में बड़ी संख्या में वार्ड 01से वार्ड 03 तक नागरिक अपनी समस्या मांग और सुझाव लेकर पहुंचे। इस अवसर पर विभिन्न विषयों के समाधान को लेकर प्यारे लाल देवांगन अध्यक्ष नगर पंचायत चारामा स्वयं उपस्थित होकर त्वरित कार्यवाही करने हिदायत दी । शिविर में अध्यक्ष ने लोगो से प्रधानमंत्री आवास, पूर्व शासन काल में निरस्त किए विकास कार्यों को पुनः जारी करने , विभिन्न पेंशन योजना एवम राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के हितग्राहियों ने समय पर पेंशन नहीं मिलने आवेदन करवाए इसके अलावा राशन कार्ड में नाम जोड़ने , नाम काटने व नया राशन कार्ड बनवाने , नए विद्युत पोल एवम पुराने पोल को
शिफ्ट करने , नाली निर्माण के लिए आवेदन आए ।
नगर पंचायत द्वारा 30 जुलाई से नगर जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। में शिविर 30 जुलाई से शुरू होकर 8 अगस्त तक लगभग एक सप्ताह तक विभिन्न वार्डों में आपोजित किये जाएंगे। इनमें सडकों की साफ- सफाई, पेयजल, स्ट्रीट साईट, राशन कार्ड एवं सड़कों की मरम्मत , प्रधान मंत्री आवास ,सामाजिक सुरक्षा पेंशन, भवन निर्माण अनुमति, नियमितीकरण, संपत्तिकर जैसी मूलभूत सुविधा शामिल हैं जिसके लिए आवेदन लिए जा रहे है। शिविर में अध्यक्ष प्यारे लाल देवांगन, पार्षद बिहारी देवांगन मुख्य नगर पालिका अधिकारी बंशी लाल नुरूटी, सहित विभागवार कर्मचारी उपस्थित रहे। शिविर में यथासंभव समस्याओं के तत्काल समाधान का प्रयास किया जा रहा है। शिविर में मिले समस्याओं के निदान होने तक समीक्षा भी की जायेगी।