प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु मेरिट सूची जारी, महाविधालय चारामा में प्रवेश सूची जारी
पंकज यदु कांकेर – शासकीय शहीद गेंदसिंह महाविद्यालय चारामा द्वारा शैक्षणिक सत्र: 2024-25 के लिए बीए प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु तृतीय अस्थायी/मेरिट प्रवेश सूची तथा एम ए राजनीति विज्ञान, एमएससी वनस्पति शास्त्र, एम.कॉम प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु द्वितीय अस्थायी/मेरिट प्रवेश सूची जारी कर दी गई है। इस संबंध में सूची में सम्मिलित विद्यार्थियों को आनलाईन प्रवेश आवेदन में दर्ज मोबाईल नम्बर पर विश्वविद्यालय के पोर्टल के माध्यम से एसएमएस के द्वारा सूचित भी किया गया है। प्रवेश प्रभारी के अनुसार बीए प्रथम सेमेस्टर मेरिट सूची में सम्मिलित विद्यार्थियों को प्रवेश हेतु दिनांक: 22 जुलाई तक तथा एम ए राजनीति विज्ञान, एमएससी वनस्पति शास्त्र, एम.कॉम प्रथम सेमेस्टर मेरिट सूची में सम्मिलित विद्यार्थियों को प्रवेश हेतु दिनांक: 25 जुलाई तक समय: प्रातः 11 से दोपहर 02 बजे निर्धारित प्रवेश शुल्क, आॅनलाइन प्रवेश आवेदन एवं पंजीयन शुल्क रसीद का प्रिंट आउट, स्नातक अंतिम वर्ष अंकसूची/ 10वीं, 12वीं की अंकसूची/सम्बंधित बोर्ड/मंडल द्वारा इंटरनेट पर जारी परीक्षा परिणाम की प्रति (संबंधित विद्यालय के प्राचार्य द्वारा प्रमाणित हो), जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पहचान पत्र (आधार कार्ड या अन्य कोई) की छायाप्रति, एबीसी आईडी कार्ड की छायाप्रति,स्थानांतरण एवं चरित्र प्रमाण पत्र की मूल प्रति, संबंधित बोर्ड/मंडल द्वारा जारी माइग्रेशन प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं 02 नवीनतम पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ्स, आॅनलाईन एंटी रैगिंग का शपथ पत्र,यदि कोई अधिभार हो जैसे एनएसएस, एनसीसी, खेलकूद आदि का तो प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ प्रवेश प्रभारी के समक्ष उपस्थित होना अनिवार्य होगा। विद्यार्थी प्रवेश के समय समस्त वाँछित दस्तावेजों की मूल प्रति सत्यापन हेतु अपने साथ अवश्य रखें। निर्धारित अंतिम तिथि के पश्चात् प्रवेश नहीं दिया जायेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित विद्यार्थी की होगी।मेरिट सूची का प्रकाशन महाविद्यालय के वेबसाईट, इंस्टाग्राम अकाउंट, फेसबुक पेज, टिवीटर हैंडल एवं सूचना पटल पर किया गया है। वहीं बीएससी तथा बी.कॉम प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु जिनका नाम प्रथम तथा द्वितीय मेरिट सूची में नाम आया था लेकिन किसी कारणवश प्रवेश नहीं लिए वे विद्यार्थियों 22 जुलाई तक प्रवेश ले सकते है