कला संकाय प्रशिक्षित कल्याण संघ ने 33 हजार शिक्षक भर्ती की विज्ञापन जारी कराने चारामा में विद्यायक को सौंपा ज्ञापन
पंकज यदु कांकेर – कला संकाय प्रशिक्षित कल्याण संघ ने क्षेत्रीय विधायक सावित्री मंडावी से उनके निवास चारामा में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने 33 हजार शिक्षक भर्ती की विज्ञापन जारी कराने ज्ञापन सौंपा। कला संकाय प्रशिक्षित कल्याण संघ का कहना है कि छतीसगढ़ में 7 लाख से अधिक बीएड डीएड प्रशिक्षित विद्यार्थी है जो कई वर्षों से शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहें हैं। विधानसभा चुनाव में मोदी की गारंटी पत्र पर युवाओं ने समर्थन दिया था। पूर्व शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने 33 हजार रिक्त पदो के लिये शिक्षक भर्ती का वादा किया था। पर अभी तक कोई विज्ञापन जारी नहीं किया गया हैं।
जिससे छतीसगढ़ में लाखों बीएड डीएड प्रशिक्षित विद्यार्थी परेशान हैं। इसी के चलते आज कला संकाय प्रशिक्षित कल्याण संघ ने 33 हजार शिक्षक भर्ती की विज्ञापन जारी कराने विद्यायक को ज्ञापन सौंपा हैं। इस दौरान योगेश साहू पुर्व डाइट अध्यक्ष, हिमांशु रावत, प्रदीप नेताम, भूमेश्वर ताराम, वेदांत बजरंग, दिलीप कोटपरिया, पुरषोत्तम यादव, जहांगीर भुआर्य। उपस्थित रहे।