एनएसयूआई ने महाविद्यालय चारामा में हेल्प डेस्क लगाने को लेकर प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
पंकज यदु कांकेर:– प्रदेश के सभी महाविद्यालय, विश्वविधालय में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई हैं। शासकीय शहीद गेंदसिंह महाविद्यालय चारामा में नव प्रवेश छात्र छात्रा आ रहे हैं। कई बार महाविद्यालय में छात्राओ को बहुत सारे परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसके निवारण के लिए भारतीय राष्ट्रिय छात्र संगठन द्वारा महाविद्यालय में हेल्प डेस्क लगा कर छात्र छात्राओं का मदद कर रहे हैं।
नवप्रवेशी छात्र – छात्राओं की मदद करने के लिए एनएसयूआई चारामा के द्वारा महाविद्यालय चारामा के प्राचार्य डॉ.के.के.मरकाम को आवेदन सौंप कर हेल्प डेस्क लगाने की अनुमति प्राप्त की। एनएसयूआई के चारामा ब्लॉक अध्यक्ष लिकेश धृतलहरे ने बताया कि अभी सत्र 2024-25 के लिए महाविद्यालय में छात्र – छात्राओं की नवीन भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है जिसमें हम छात्र राजनीति के कार्यकर्ता होने के नाते सभी छात्र – छात्राओं की हरसंभव मदद करने का प्रयास करना चाहते हैं। एनएसयूआई हमेशा से ही छात्रों के हित के लिए काम करते आई है और इसी परंपरा को बनाए रखते हुए हमने महाविद्यालय चारामा में हेल्प डेस्क महाविद्यालय चारामा में छात्रों की भर्ती प्रक्रिया समाप्त होने तक लगाने की अनुमति महाविद्यालय चारामा के प्राचार्य को आवेदन पत्र सौंप कर मांगी है। हेल्प डेस्क लगाने का उद्देश्य हमारा केवल इतना है कि जो स्कूल से छात्र – छात्राएं अभी स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश लेंगे उनके लिए महाविद्यालय में भर्ती प्रक्रिया एवं अन्य गतिविधियां स्कूल से उन्हें कुछ भिन्न मिलती है जिससे उन्हें महाविद्यालय में भर्ती होने पर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और हम छात्रों की इन्हीं सभी समस्याओं में उनकी मदद करने के लिए हेल्प डेस्क लगाएंगे। इस दौरान आवेदन सौंपने के दौरान महेंद्र नायक एनएसयूआई प्रदेश महासचिव छत्तीसगढ़ , लिकेश धृतलहरे ब्लाक अध्यक्ष चारामा सूरज , डेमन आदि एनएसयूआई ब्लॉक चारामा के कार्यकर्ता मौजूद थे।